.jpg)
बेतिया में एयर गन की गोली से छात्र की मौत, दो गिरफ्तार
बेतिया। श्रीनगर पूजहां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाह बीन टोली में एक छात्र की एयर गन की गोली से हत्या कर दी गई है । बुधवार को शाह बीन टोली प्राथमिक विद्यालय में भुटन मुखिया (10) खेल रहा था । तभी खेल रहे दस वर्षीय बच्चे को कुछ युवकों ने एयर गन से गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से रनहा बिन टोली वार्ड 12 निवासी रकटू मुखिया का भुटन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना क सूचना पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि, तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भेज दी है।
बताया जाता हैं कि सामुदायिक भवन में प्राथमिक विद्यालय का संचालन होता है। दो शिक्षिका कार्यरत है। बुधवार को बारिश होने की वजह से विद्यालय में बच्चों की संख्या कम थी। करीब दर्जन भर बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान कुछ युवक एयरगन लेकर आए। खेल-खेल में भुटन के गर्दन पर एयरगन सटाकर उसे डराने लगे। इस बीच एयरगन का ट्रिगर दब गया और गोली निकल गई। बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शोर होने पर ग्रामीणों ने दो युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दी। थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में अर्जुन कुमार तथा बुधन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है । अन्य की पहचान कर ली गई है । उन तीनो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । घटना के बाद गांव मे तनाव की स्थिति बनी हुई है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Comments