बम कांड एवं गोली कांड के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बम कांड एवं गोली कांड के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

भागलपुर। एसएसपी बाबूराम के पदभार संभालते ही अपराधियों के धर पकड़ के अभियान में तेजी आ गई। रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि नाथनगर थाना क्षेत्र में हुए बमकांड एवं गोलीकांड के अभियुक्त सन्नी तांती को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के देखरेख में चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत नाथनगर के रहने वाले अभियुक्त सन्नी तांती को अमडंडा से गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी अभियुक्त मनीष यादव जो कई दिनों से फरार चल रहे थे उसे भी नाथनगर मधुसुदनपुर क्षेत्र में लोगों पर गोली चला कर दहशत पैदा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

09dl_m_516_09012022_1

उन्होंने बताया कि नाथनगर पुलिस ने बीते देर रात छापेमारी कर 13 दिसंबर को मखदूम शाह दरगाह के पास हुए बम विस्फोट में बच्चे की मौत मामले में अपराधी सन्नी तांती को अमडंडा थाना क्षेत्र से देर रात गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी पर कई थाना क्षेत्रों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनको लेकर भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने फरार चल रहे मनीष यादव को भी गिरफ्तार किया है। इस पर भी आर्म्स एक्ट को लेकर कई मामले नाथनगर सहित अन्य थानों में दर्ज है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास है। पुलिस अब उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तीन वज्र वाहन दल को तैयार किया गया है। अब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER