बारिश ने ईंट भट्टा संचालकों को दिया बड़ा झटका, करोड़ों रुपये के तैयार ईंट गले

बारिश ने ईंट भट्टा संचालकों को दिया बड़ा झटका, करोड़ों रुपये के तैयार ईंट गले

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

भागलपुर। बीते दो दिनों की बारिश ने ईंट निर्माताओं की निंदा उड़ा दी है। पकने को तैयार रखी ईंट बारिस के पानी में गलकर बर्बाद हो गए। कच्ची ईंट से पटी पत्तन पानी में डूब गया है।

बीते पांच वर्षों में शायद यह पहला मौका है जब ईंट निर्माताओं की ईंट पुरी तरह बर्बाद हो गए। भठ्ठा मालिकों को होने वाला यह सबसे बड़ा नुकसान है। क्योंकि कच्ची ईंट ही भट्ठा मालिकों की मुख्य पूंजी होती है। कच्ची ईंट के बर्बाद होने से भट्ठा मालिकों का हौसला पुरी तरह धाराशाही हो जाता है।

05dl_m_590_05022022_1

अब इन्हे संभलने में पुरे वर्ष का समय लगेगा या फिर अगले वर्ष इसकी भरपाई हो। भठ्ठा संचालक संजय यादव, विक्की अवस्थी, अजीत कुमार, श्याम यादव, टुन्नी मंडल, ब्रजेश मंडल, अजित कुमार, विनोद यादवेन्दु आदि ने बताया की वास्तव में माघ की वर्षा से भठ्ठा मालिक कंपकंपाने लगे हैं। प्रत्येक भठ्ठा मालिकों को लगभग दस लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई पुरी सीजन में हो ही नहीं सकती है। यह बहुत बड़ा नुकसान है। सारे भट्टा के क्षति का आंकलन यदि करें तो लगभग चार से पांच करोड़ का नुकसान हुआ है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER