
खगड़ा में व्यवसायी के घर बदमाशों ने दिया डकैती की घटना को अंजाम
किशनगंज । सदर थाना क्षेत्र के पुराना खगड़ा देव बस्ती में धान व्यवसायी शंकर कुमार देव के घर बदमाशों ने रविवार की देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया।बदमाश व्यवसायी के घर से कैश सहित 15 लाख के जेवरात ले गए।
गृहस्वामी ने घटना की सूचना किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। घटना के उदभेदन के लिए कई थानों की पुलिस को भी बुलाया गया है। बदमाश 10 से 15 की संख्या में थे। घटना के समय घर में वृद्ध शंकर कुमार देव और उनकी पत्नी आशा देवी थी। बदमाश मुख्य सड़क के पास घर के पीछे के रास्ते से छत से घर के अंदर प्रवेश किये थे। भागते समय बदमाश घर से व्यवसायी का लाइसेंसी बंदूक भी ले गयें। बदमाशों ने व्यवसायी के घर लगभग डेढ घण्टे तक उत्पात मचाया। घर की खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comments