दिल्ली में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, पांच की मौत

दिल्ली में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, पांच की मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके स्थित एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार शुक्रवार दोपहर अचानक भरभराकर गिर गई। जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई। जबकि नौ लोगों का उपचार चल रहा है। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है।

 ali _510

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.42 बजे सूचना मिली कि अलीपुर के बकोली गांव स्थित चौहान धर्मकांता के पास एक गोदाम की दीवार गिर गई है।

सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां, पुलिस, आपदा प्रबंधन और निगम के कर्मचारी पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अतुल गर्ग के अनुसार, मलबे से चार लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं बाहरी उत्तरी जिला पुलिस का कहना है कि मलबे से अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाला गया है। जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोगों का उपचार चल रहा है। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से बन रहा था, जिसकी लिखित में शिकायत के बावजूद भी निर्माण कार्य को नहीं रोक गया।

 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER