मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार ने की टास्क फोर्स गठित, नीति आयोग के सदस्य डॉ पॉल करेंगे अगुवाई
नई दिल्ली। देश में मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है। इस कार्यबल की अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल करेंगे।
रविवार देर शाम गठित इस टास्क फोर्स में पांच सदस्य हैं, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव और फार्मा से जुड़े शीर्ष अधिकारी शामिल हैं।
टास्क फोर्स मंकीपॉक्स से निपटने के लिए किए जा रहे नैदानिक उपायों की निगरानी और कई मंत्रालयों के बीच समन्वय का काम करेगी।
उल्लेखनीय है कि रविवार को केरल में 22 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जिसे मंकीपॉक्स जैसे लक्षण थे। हालांकि अभी व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि नहीं हुई है।
देश में अब तक 4 मंकीपॉक्स के मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें से एक दिल्ली से भी है। इधर, बिहार में भी मंकीपॉक्स के लक्षण मिले हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments