दिल्ली एनसीआर की आबोहवा खराब, सीएक्यूएम ने दिए पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

दिल्ली एनसीआर की आबोहवा खराब, सीएक्यूएम ने दिए पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर की आबोहवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। लोगों का सांस लेना दूभर होता जा रहा है। इस संबंध में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों के साथ बैठक कर पराली जलाने की घटनाओं को रोकने और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन राज्यों में धान की कटाई शुरू हो चुकी है और पराली जलाने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं।

1375465-delhi-pollution

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के हवाले के मिली जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना इस साल पराली जलाने की घटना 3431 से घटकर 1695 हो गई है। पंजाब में कुल खेतों में आग लगने की घटनाएं 1444 हैं जबकि 2021 में 2375 घटनाएं हुई थीं। हरियाणा में पिछले वर्ष 1026 की तुलना में 244 और उत्तर प्रदेश में इस साल पराली जलाने की 05 घटनाएं सामने आई हैं जबकि साल 2021 में इसी अवधि के दौरान यह संख्या 30 थी। दिल्ली में इस वर्ष पराली जलाने की 02 घटनाएं दर्ज की गई हैं। राजस्थान के दो एनसीआर जिलों से आग की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हाल ही में समीक्षा बैठकों के दौरान दिल्ली-एनसीआर से सटे राज्यों के जिला आयुक्त एवं जिला अधिकारियों को पराली जलाने की घटनाओं पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 305 दर्ज किया गया जबकि रविवार को पीएम 2.5 का स्तर 307 दर्ज किया गया था। हवा में पीएम 2.5 का स्तर 50 से अधिक होना स्वास्थ्य के हानिकारक माना जाता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

 बीएनएम इम्पैक्ट: ‘खेलो इंडिया खेलो’ योजना की राशी की कथित बंदरबांट मामले में जिलाधिकारी सख्त, जाँच का आदेश  (भाग 3) बीएनएम इम्पैक्ट: ‘खेलो इंडिया खेलो’ योजना की राशी की कथित बंदरबांट मामले में जिलाधिकारी सख्त, जाँच का आदेश (भाग 3)
डीईओ संजय कुमार ने कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार और कल्पना कुमारी की एक टीम...
पताही में आयोजित सारथी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का डीडीसी ने किया उद्घाटन
(भाग 2) खेलो इंडिया खेलो : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना की राशी का हो गया बंदरबांट
सदर अस्पताल विवाद पर डॉ एसएन सिंह का आया पक्ष, कहा सारे आरोप निराधार और मनगढ़ंत
मोतिहारी आयुर्वेदिक कॉलेज में कथित रूप से पदस्थापित प्राचार्य के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
(भाग 1) शिक्षा विभाग के अवैध व्हाट्सएप ग्रुप से होता है शिक्षकों का शोषण, अधिकारियों के चुप्पी पर सवाल
मोतिहारी में जब्त खूनी एके-47 की कहानी, पुलिस की जुबानी

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER