बिहार निबंधन विभाग के भ्रष्ट एआईजी के सीवान आवास पर निगरानी की छापा

बिहार निबंधन विभाग के भ्रष्ट एआईजी के सीवान आवास पर निगरानी की छापा

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On

सीवान। पटना से आई बिहार निगरानी इकाई की टीम के द्वारा सीवान में निबंधन विभाग के तिरहुत प्रमंडल के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल प्रशांत कुमार के आवास पर गुरुवार की सुबह से ही छापेमारी की जा रही है।

10dl_m_34_10112022_1

बताते चलें कि एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है । इसके बाद सुबह से ही तलाशी ली जा रही है।

10dl_m_35_10112022_1

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष निगरानी इकाई ने दो करोड़ 680585 रुपए आय से अधिक का केस दर्ज किया । कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद एआईजी प्रशांत कुमार के सीवान पैतृक आवास के साथ ही साथ मुजफ्फरपुर और पटना के उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

7ef1e940-0118-4267-a36f-560b7635b2f4

उल्लेखनीय हो कि बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) के द्वारा निबंधन विभाग के तिरहुत प्रमंडल के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल प्रशांत कुमार के सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा मालवीय नगर स्थित पैतृक आवास सहित पटना के बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अलखराज अपार्टमेंट व उनके मुजफ्फरपुर के कार्यालय और आवास पर निगरानी की छापेमारी हो रही है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER