जिले की थानों की बदल रही है कार्य संस्कृति

जिले की थानों की बदल रही है कार्य संस्कृति

एसपी कांतेश रणनीति से होगा शराब माफियाओं का खात्मा

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
“वाइट कलर” क्रिमिनल्स के सहयोग एवं संरक्षण से ये अपराधी तस्करों के कई बड़ी सिंडिकेट के साथ –साथ जमींन और शराब के कारोबार में चंद सालों में फर्श र्से सियासत के गलियारों तक अपनी गंध फैलाते रहे है |

सागर सूरज

मोतिहारी: आईपीएस कांतेश कुमार मिश्रा अपराधियों पर लगातार कहर बनकर टूट रहे है|

Read More समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश

IMG-20230112-WA0198

अपने पदस्थापना के महज दस दिनों में मोतिहारी एसपी श्री मिश्रा ने कुल 263 गिरफ्तारियों के साथ ही भारत नेपाल के इस सरहदी इलाकों में अपराध और अपराधियों के साथ- साथ शराब माफियाओं के विरुद्ध एक जबरदस्त मैसेज दिया है |

 दनादान थानों का अवचक निरीक्षण साथ ही क्राइम मीटिंग और थानों में जाकर पुलिस कर्मियों को कार्य संस्कृति में बदलाव की सख्त नसीहत के बाद पुलिस ब्यवस्था पटरी पर आती दिख रही है | श्री मिश्र के कार्यवाईयों पर अगर नजर डाली जाए तो इन गिरफ्तारियों में 96 गिरफ़्तारी मद्यनिषेध और मुख्य शीर्ष में 53 गिरफ्तारियां शामिल है, जबकि इन दस दिनों में ही देशी शराब 1858.175 लीटर और विदेशी शराब 1013.3 लीटर शामिल है |

IMG_20230108_204646

 

रुद्रा गैंग प्रमुख मुनचुन सिंह की गिरफ़्तारी ने जहाँ इस गैंग की शुरुआत में ही खात्मे की बात कही जा रही है, वही राजेपुर थाने सहित कई इलाकों में प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के मिशाल देखने को मिल रहे है |

ढाका, पकड़ीदयाल, नगर थाना एवं छतौनी थाने में प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध के सुसंगठित गिरोह के सदस्यों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश भी रंग ला रही है, साथ ही गस्ती पर मुस्तैद अधिकारियों, कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी उत्साहित करने वाली है |

व्यवसायी इलाकों विशेष कर स्वर्ण व्यवसायी इलाकों में गस्ती तेज़ करने एवं सीसीटीवी की स्थापना पर विशेष जोर जैसी कार्यवाईयों व्यवसायी वर्गों में पुलिस के प्रति भरोषा और विश्वास की पहली सीडी के रूप में देखा जा रहा है |

इधर नगर, सुगौली, पिपरा कोठी और बंजरिया इलाकों में गस्ती तेज हो गयी है वही चकिया, डूमरियाघट आदि ग्रामीण इलाकों के थानों में रातों की गस्तियाँ ना के बराबर है |

पिछले क्राइम मीटिंग में एसपी कन्तेश ने भ्रष्टाचार के मामले में भी अपनी ‘सख्त स्टैंड’ से अधिकारियों को अवगत करवा दिया है | अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि किसी भी तरह की गन्दगी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी |

भारत नेपाल के खुले बॉर्डर को लेकर यह जिला शुरू से ही संवेदनशील रहा है ऐसे में अपराधियों के कई संगठित गिरोह इलाके में आज भी सक्रिय है | वाइट कलर क्रिमिनल्स के सहयोग एवं संरक्षण से ये अपराधी तस्करों के कई बड़ी सिंडिकेट के साथ –साथ जमींन और शराब के कारोबार में चंद सालों में अर्श से सियासत के गलियारों तक अपनी गंध फैलाते रहे है |

ऐसे तमान अपराधी और वर्चुअल अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की उम्मीद अब 2015 बैच के इस जावांज आईपीएस पर टिकी है |

 

 

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश
राकेश कुमार पटना। कंप्यूटर एजुकेशन काउंसिल द्वारा फ्रेजर रोड स्थित एक होटल के सभागार में नेशनल कंप्यूटर एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस सह...
घोड़ासाहन मे फसल सहायता राशि मे भयानक घाल-मेल
Spurt of crime in Motihari, crumbling law and order worrying traders
डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर हुए हमले का लीगल तरीके से देंगे जवाब- ब्रह्मर्षि समाज
Gangester Lawrence Bishnoi’s aides nabbed in Motihari
अंतर्राष्ट्रीय अपराधी गिरोह के सरगना लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े दो कुख्यात नेपाल सीमा से गिरफ्तार
दुर्गा पूजा पंडाल में हुआ धार्मिक नाटक का मंचन

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER