
जिले की थानों की बदल रही है कार्य संस्कृति
एसपी कांतेश रणनीति से होगा शराब माफियाओं का खात्मा
सागर सूरज
मोतिहारी: आईपीएस कांतेश कुमार मिश्रा अपराधियों पर लगातार कहर बनकर टूट रहे है|
अपने पदस्थापना के महज दस दिनों में मोतिहारी एसपी श्री मिश्रा ने कुल 263 गिरफ्तारियों के साथ ही भारत नेपाल के इस सरहदी इलाकों में अपराध और अपराधियों के साथ- साथ शराब माफियाओं के विरुद्ध एक जबरदस्त “मैसेज” दिया है |
दनादान थानों का अवचक निरीक्षण साथ ही क्राइम मीटिंग और थानों में जाकर पुलिस कर्मियों को कार्य संस्कृति में बदलाव की सख्त नसीहत के बाद पुलिस ब्यवस्था पटरी पर आती दिख रही है | श्री मिश्र के कार्यवाईयों पर अगर नजर डाली जाए तो इन गिरफ्तारियों में 96 गिरफ़्तारी मद्यनिषेध और मुख्य शीर्ष में 53 गिरफ्तारियां शामिल है, जबकि इन दस दिनों में ही देशी शराब 1858.175 लीटर और विदेशी शराब 1013.3 लीटर शामिल है |
रुद्रा गैंग प्रमुख मुनचुन सिंह की गिरफ़्तारी ने जहाँ इस गैंग की शुरुआत में ही खात्मे की बात कही जा रही है, वही राजेपुर थाने सहित कई इलाकों में प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के मिशाल देखने को मिल रहे है |
ढाका, पकड़ीदयाल, नगर थाना एवं छतौनी थाने में प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराध के सुसंगठित गिरोह के सदस्यों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश भी रंग ला रही है, साथ ही गस्ती पर मुस्तैद अधिकारियों, कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी उत्साहित करने वाली है |
व्यवसायी इलाकों विशेष कर स्वर्ण व्यवसायी इलाकों में गस्ती तेज़ करने एवं सीसीटीवी की स्थापना पर विशेष जोर जैसी कार्यवाईयों व्यवसायी वर्गों में पुलिस के प्रति भरोषा और विश्वास की पहली सीडी के रूप में देखा जा रहा है |
इधर नगर, सुगौली, पिपरा कोठी और बंजरिया इलाकों में गस्ती तेज हो गयी है वही चकिया, डूमरियाघट आदि ग्रामीण इलाकों के थानों में रातों की गस्तियाँ ना के बराबर है |
पिछले क्राइम मीटिंग में एसपी कन्तेश ने भ्रष्टाचार के मामले में भी अपनी ‘सख्त स्टैंड’ से अधिकारियों को अवगत करवा दिया है | अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि किसी भी तरह की गन्दगी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी |
भारत नेपाल के खुले बॉर्डर को लेकर यह जिला शुरू से ही संवेदनशील रहा है ऐसे में अपराधियों के कई संगठित गिरोह इलाके में आज भी सक्रिय है | “वाइट कलर” क्रिमिनल्स के सहयोग एवं संरक्षण से ये अपराधी तस्करों के कई बड़ी सिंडिकेट के साथ –साथ जमींन और शराब के कारोबार में चंद सालों में अर्श से सियासत के गलियारों तक अपनी गंध फैलाते रहे है |
ऐसे तमान अपराधी और वर्चुअल अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की उम्मीद अब 2015 बैच के इस जावांज आईपीएस पर टिकी है |
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments