बीएनएम इम्पैक्ट : एसपी ने भ्रष्टाचार मामले में अपनी प्रतिबद्धता को किया प्रमाणित, थानाध्यक्ष हुए निलंबित

CRACKDOWN AGAINST CORRUPTS AND CRIMINALS

 बीएनएम इम्पैक्ट : एसपी ने भ्रष्टाचार मामले में अपनी प्रतिबद्धता को किया प्रमाणित, थानाध्यक्ष हुए निलंबित
थाना प्रभारी राकेश राय पर आरोप लगा है कि इन्होने अरेराज से पटना जा रही एक बस के दवारा बच्चियों को ठोकर मारने के मामले में गिरफ्तार चालक को ना केवल 36 घन्टे तक अवैध रूप से लॉकअप में बंद रखा, बल्कि लॉकअप में मोबाइल फोन देकर घरवालों को बुलवाया और पीड़ित पक्ष पर दबाब बनवाकर ना प्राथमिकी दर्ज की और ना ही बस को ही जप्त किया बल्कि चालक और बस दोनों को छोड़ दिया |

सागर सूरज

मोतिहारी: अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अभियान की कड़ी में मोतिहारी पदस्थापना के साथ ही पुलिस अधीक्षक ना केवल सैकड़ों की संख्या में फरार अपराधियों और आरोपियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा बल्कि पुलिस विभाग के चन्द भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर लगे आरोपों की जाँच कर निलंबन की कार्रवाई की |

आईपीएस कन्तेश कुमार मिश्रा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरियाघाट थाना प्रभारी राकेश कुमार राय सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है | यह कार्रवाई बॉर्डर न्यूज़ मिरर द्वारा प्रकाशित एक खबर में दिखाये गये सभी विन्दुओं की सघन जाँच के बाद की गयी |

थाना प्रभारी राकेश राय पर आरोप लगा है कि इन्होने अरेराज से पटना जा रही एक बस के दवारा बच्चियों को ठोकर मारने के मामले में गिरफ्तार चालक को ना केवल 36 घन्टे तक अवैध रूप से लॉकअप में बंद रखाबल्कि लॉकअप में मोबाइल फोन देकर घरवालों को बुलवाया और पीड़ित पक्ष पर दबाब बनवाकर ना प्राथमिकी दर्ज की और ना ही बस को ही जप्त किया बल्कि चालक और बस दोनों को छोड़ दिया |

बताया गया कि इस तरह के कार्यों को लेकर थानाध्यक्ष पर लगातार आरोप लग रहे थे | हाईवे किनारे का थाना होने के नाते सभी तरह के दुर्घटनाओं के मैसेज का खेल लगातार खेला जा रहा था, लेकिन थाने के हाजत में फोन से बात कर रहे चालक के फोटो और घटना क्रम की जानकारी जैसे ही ‘खबर बनी’ एसपी ने मामले के जाँच की जिम्मेवारी चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी |

चकिया एसडीपीओ ने जैसे ही अपनी रिपोर्ट सौंपा पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय, जमादार राजेश सिंह, एक सेमुआपुर का चौकीदार, और चकिया थाने के दो सिपाही को निलंबित कर दिया |

यह भी आरोप था कि मामलों को अपने रफ्फा दफ्फा करने के परम्परा का निर्वाह करते हुए थानाध्यक्ष इन बातों की स्वीकृति भी वरीय अधिकारियों से नहीं ली उनके पदों के दुरूपयोग की इस गन्दी कहानी को थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया |

बताया गया कि घटना 12 जनवरी की है जब डूमरियाघाट थाना से तक़रीबन 2 किलोमीटर दूर हुसेनी स्थित पोखरा चौक के पास हरहर महादेव बस ने कोचिंग जा रही दो बच्ची को तब ठोकर मार दीजब सामने से आ रही एक ट्रक से बस टकराते-टकराते बचीजिसमे एक के पैर टुटा तो दुसरे का सर फूट गया जख्मी बच्चियों का नाम मंगलपुर की ख़ुशी कुमारी और खिजिरपुरा की अंजलि कुमारी एवं अन्य बताई जाती है घटना के बाद सड़क जाम भी हुआ |

चालक मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के दातापुर गांव के शैलेन्द्र द्विवेदी बनाए जाते है |

सनद रहे कि डुमरिया घाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय इन दिनों सरोतर झील में विदेशी पंक्षियों का शिकार करवानेझील के भीतर शराब कारोबारियों को पनाह देने साथ ही उत्तर प्रदेश से आने वाली शराबों की बड़ी खेपों को सेफ विंडो देने के आरोप भी झेल रहे है | थाना क्षेत्र के चार से पांच जगह थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध गैस कटिंग, डीजल और पेट्रोल कटिंग का आरोप था |

यही नहीं छतौनी थाने के भ्रष्टाचार के आरोपी और अनुसंधान में लापरवाह दरोगा मोहम्मद शाहरुख को भी जांच के बाद दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया |

 
 
 
 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे
बेगूसराय जिले के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव से 31 मई से गायब तीनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस...
#love merriage: रात में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
#Motihari News: “बीनएम इम्पैक्ट” : कृषि विभाग का अवैध रूप से बहाल लेखपाल प्रशांत चयनमुक्त
#Politics: आनंद मोहन ने भाजपा को दी सुपड़ा समेत साफ करने की चुनौती, दम है तो 24 को चुनाव जीत के बताएं
#Dowry Harassment: दहेज उत्पीड़न के कारण एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
#Murder in patna: एक दोस्त ने दोस्त की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या
#Odisha Train Accident : 2009 में भी शुक्रवार को ही हादसे का शिकार हुई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस, तब कितनी मौतें

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER