
बीएनएम इम्पैक्ट : एसपी ने भ्रष्टाचार मामले में अपनी प्रतिबद्धता को किया प्रमाणित, थानाध्यक्ष हुए निलंबित
CRACKDOWN AGAINST CORRUPTS AND CRIMINALS
सागर सूरज
मोतिहारी: अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अभियान की कड़ी में मोतिहारी पदस्थापना के साथ ही पुलिस अधीक्षक ना केवल सैकड़ों की संख्या में फरार अपराधियों और आरोपियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा बल्कि पुलिस विभाग के चन्द भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर लगे आरोपों की जाँच कर निलंबन की कार्रवाई की |
आईपीएस कन्तेश कुमार मिश्रा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डुमरियाघाट थाना प्रभारी राकेश कुमार राय सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है | यह कार्रवाई “बॉर्डर न्यूज़ मिरर” द्वारा प्रकाशित एक खबर में दिखाये गये सभी विन्दुओं की सघन जाँच के बाद की गयी |
थाना प्रभारी राकेश राय पर आरोप लगा है कि इन्होने अरेराज से पटना जा रही एक बस के दवारा बच्चियों को ठोकर मारने के मामले में गिरफ्तार चालक को ना केवल 36 घन्टे तक अवैध रूप से लॉकअप में बंद रखा, बल्कि लॉकअप में मोबाइल फोन देकर घरवालों को बुलवाया और पीड़ित पक्ष पर दबाब बनवाकर ना प्राथमिकी दर्ज की और ना ही बस को ही जप्त किया बल्कि चालक और बस दोनों को छोड़ दिया |
बताया गया कि इस तरह के कार्यों को लेकर थानाध्यक्ष पर लगातार आरोप लग रहे थे | हाईवे किनारे का थाना होने के नाते सभी तरह के दुर्घटनाओं के मैसेज का खेल लगातार खेला जा रहा था, लेकिन थाने के हाजत में फोन से बात कर रहे चालक के फोटो और घटना क्रम की जानकारी जैसे ही ‘खबर बनी’ एसपी ने मामले के जाँच की जिम्मेवारी चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी |
चकिया एसडीपीओ ने जैसे ही अपनी रिपोर्ट सौंपा पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय, जमादार राजेश सिंह, एक सेमुआपुर का चौकीदार, और चकिया थाने के दो सिपाही को निलंबित कर दिया |
यह भी आरोप था कि मामलों को अपने रफ्फा –दफ्फा करने के परम्परा का निर्वाह करते हुए थानाध्यक्ष इन बातों की स्वीकृति भी वरीय अधिकारियों से नहीं ली | उनके पदों के दुरूपयोग की इस गन्दी कहानी को थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया |
बताया गया कि घटना 12 जनवरी की है जब डूमरियाघाट थाना से तक़रीबन 2 किलोमीटर दूर हुसेनी स्थित पोखरा चौक के पास हरहर महादेव बस ने कोचिंग जा रही दो बच्ची को तब ठोकर मार दी, जब सामने से आ रही एक ट्रक से बस टकराते-टकराते बची, जिसमे एक के पैर टुटा तो दुसरे का सर फूट गया | जख्मी बच्चियों का नाम मंगलपुर की ख़ुशी कुमारी और खिजिरपुरा की अंजलि कुमारी एवं अन्य बताई जाती है | घटना के बाद सड़क जाम भी हुआ |
चालक मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के दातापुर गांव के शैलेन्द्र द्विवेदी बनाए जाते है |
सनद रहे कि डुमरिया घाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय इन दिनों सरोतर झील में विदेशी पंक्षियों का शिकार करवाने, झील के भीतर शराब कारोबारियों को पनाह देने साथ ही उत्तर प्रदेश से आने वाली शराबों की बड़ी खेपों को “सेफ विंडो” देने के आरोप भी झेल रहे है | थाना क्षेत्र के चार से पांच जगह थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध गैस कटिंग, डीजल और पेट्रोल कटिंग का आरोप था |
यही नहीं छतौनी थाने के भ्रष्टाचार के आरोपी और अनुसंधान में लापरवाह दरोगा मोहम्मद शाहरुख को भी जांच के बाद दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया |
ReplyForward |
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments