मोतिहारी में जब्त खूनी एके-47 की कहानी, पुलिस की जुबानी

मोतिहारी में जब्त खूनी एके-47 की कहानी, पुलिस की जुबानी

चकिया इलाके के व्यवसायियों से वसूला जाता था रंगदारी  

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
हालाँकि दर्ज मुक़दमे के अभियुक्त कॉलम में कुणाल सिंह और राहुल सिंह के अतिरिक्त पुष्कर सिंह, छोटे सिंह, बुलेट सिंह का भी नाम दर्ज है | पुलिस की माने तो बरामद स्वचालित हथियार इस सीमाई इलाके में पिछले कुछ वर्षों में कई हत्याओं का कारण बना था |

 



सागर सूरज


मोतिहारी : कुख्यात कुणाल सिंह से जब्त अत्याधुनिक हथियार AK-47 को लेकर पिपरा कोठी थाने में दर्ज प्राथमिकी में कुणाल सिंह के बयान के हवाले से अरेराज बहादुरपुर मुखिया पति राहुल सिंह का नाम आने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है | दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पूछ-ताछ के दरम्यान कुणाल सिंह ने कहा कि यह हथियार राहुल सिंह और उसके संयुक्त ओनरशिप में है |

इधर राहुल सिंह के पारिवारिक सूत्रों और समर्थकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल सिंह के बढते राजनितिक कद से परेशान जिले के एक बड़े नेता द्वारा उनका नाम जानबूझ कर प्राथमिकी में दिखाया गया है | हालाँकि इस आरोप से पुलिस का पूरी तरह से इंकार है | जबकि राहुल सिंह अधिकारिक रूप से अपना पक्ष "बॉर्डर न्यूज़ मिरर" के समक्ष नहीं रख सके |
   
हालाँकि दर्ज मुक़दमे के अभियुक्त कॉलम में कुणाल सिंह और राहुल सिंह के अतिरिक्त पुष्कर सिंह, छोटे सिंह, बुलेट सिंह का भी नाम दर्ज है | पुलिस की माने तो बरामद स्वचालित हथियार इस सीमाई इलाके में पिछले कुछ वर्षों में कई हत्याओं का मध्यम बना रहा |

पुलिस ने बताया कि यह AK-47 नेपाल से खरीदी गयी थी | यह हथियार सीतामढ़ी के एक अपराधी के पास थी, बाद में यह बबलू दुबे के पास चली गयी | बबलू दुबे के बेतिया न्यायालय में पेशी के दरम्यान हुई हत्या के बाद यह खतरनाक हथियार राहुल सिंह के पास चली गई , जो बाद में कुणाल सिंह के पास आ गई गयी | प्राथमिकी में बताया गया की पिस्टल और गोलियां जब्ती के बाद जब कुनाल सिंह से एसपी ने AK-47 के बारे में सख्ती से पूछा तब जाकर बताये गए स्थान से हथियार की जब्ती संभव हो सकी |

इधर राहुल सिंह के समर्थकों की माने तो पंचायत चुनाव के साथ राहुल सिंह का राजनीति में कदम रखने के साथ ही वे अपने पूर्व के अपराधिक छवि से मुक्ति चाहते है, ऐसे में उनका आरोप है कि उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव से जिले एक जन प्रतिनिधि को काफी जलन है | हाल में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में महापौर के पक्ष में राहुल सिंह की सक्रियता देखी गयी थी, जो काफी चर्चे में थी |

इधर इस घातक हथियार के ‘रिकवरी’ को लेकर जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा को काफी वाह-वाही मिल रही है, वही आरोपियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है|
 
सनद रहे कि 2017 में मुज़फरपुर जिले के साहेबगंज थाने के पहाडपुर मनोरथ गाँव के सुधीर सिंह के बथान से कुनाल की गिरफ़्तारी तत्कालीन एसपी उपेन्द्र शर्मा ने की तब भी AK-47 की काफी तलाश की गयी थी लेकिन नहीं मिली, बाद में कुनाल को जमानत मिल गयी थी |

IMG-20230318-WA0142
गिरफ़्तारी के बाद कुणाल ने 11 मई 2017 को बेतिया में बबलू दुबे की हत्या एवं शामिल लोगों कई राज भी पुलिस को बताया था , साथ ही 3 जुलाई 2017 को रक्सौल के कैंब्रिज स्कूल परिसर के इसी हथियार से फायरिंग की थी | उसने पिपरा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या में शामिल होने की बात भी स्वीकार की थी |

 

 


Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER