
रुपए की लालच देकर महिलाओं से मंगवाता था अश्लील फोटो एवं वीडियो, फिर करते ब्लैकमेल, दो बदमाश गिरफ्तार
कुछ लोगो को रुपए की प्रलोभन देकर महिलाओं से अपनी व्हाट्सएप पर मंगवाना परा भरी| अश्लील फोटो और विडियो मंगवाकर बाद में करता था ब्लैकमेल| ब्लैकमेल कर अपने खाते पर पैसा मंगवाता था| पैसा नहीं देने पर फोटो और विडियो को वायरल करने की धमकी भी देता था| पुलिस ने इस मामले में दो बदमास को गिरफ्तार किया है|
इस गिरोह के बारे में पुलिस को सबसे पहले तब लीड मिली जब एक महिला ने मुफस्सिल थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई| पकड़े गए युवकों की पहचान रघुवंश कुमार यादव एवं रूपा दास के रूप में की गई है| यह दोनों युवक भागलपुर से ही रह कर अपने कार्य को अंजाम देते थे।
पुष्कर कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार ब्लैकमेलिंग जुड़े लगातार मामले आ रहा था| युवक महिलाओं को ब्लैकमेल कर रहा है|
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आमिर जावेद ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में संतोष झा एवं अन्य तेज तरार पुलिसकर्मियों को मिलाकर एक एसआई(SIT) टीम टीम का गठन किया गया। पुलिस के द्वारा बनाई गई स्पेशल एसआईटी टीम के द्वारा भागलपुर से पुलिस ने दो युवकों को दबोचा| जिसके पास से कई मोबाइल फोन एवं कई अन्य महिलाओं की फोटो एवं वीडियोस थी। पुलिस के द्वारा पूछताछ में युवकों ने बताया कि पहले महिलाओं को झांसे देता था| फिर बाद में रुपए की प्रलोभन देकर उसकी अश्लील फोटो एवं वीडियो मंगवाता था। फोटो एवं वीडियो को अपने व्हाट्सएप पर मंगवाने के बाद महिलाओं को ब्लैकमेल कर अपने खाते पर पैसा मंगवाता था| सदर एसडीओ ने अपील की अपने निजी फोटो एवं वीडियो किसी के साथ साझा ना करें|
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments