
#love merriage: रात में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, परिजनों ने करा दी शादी
सारण जिले के परसा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामणों द्वारा प्रेमी युगल की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। मामला जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के चकसहबाज गांव का है, जहां बुधवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर बिना शुभ मुहूर्त के ही दोनों की झटपट शादी करा दी।
मिली जानकारी अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी स्वर्गीय मन्शी सिंह का पुत्र मनीष कुमार का बीते चार सालों से चकशहबाज गांव निवासी शत्रोहन सिंह का पुत्री आरती कुमारी से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों छिप-छिपकर एक दूसरे से मिलने लगे और घंटों मोबाइल पर देर रात तक बात भी करने लगे।
इसी क्रम में बुधवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। इस बीच लड़की के परिजनों को दोनों के मिलने की भनक लग गई। ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों की मदद से 'युवक को पकड़ लिया। इसके बाद बिना समय गंवाए झटपट शादी का मंडप तैयार हुआ। बाजार से शादी के सामान व नए कपड़े मंगवाए गए और फिर दोनों की शादी करा दी गई।
परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया फिर प्रेमी मनीष की जमकर पिटाई की। बड़ी देर तक उसे लोग पीटते रहे बाद में घर के बड़े लोगों ने लड़के को पिटने से बचाया और गांव में परिजनों ने पंचायत लगवाई। जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि राजेश राय ने पहल करते हुए परिजनों को समझा बुझाकर शादी कर देने का निर्णय दिया।
इस शादी के लिए मनीष लगातार मना करता रहा। लड़की के परिजनों ने रात को ही घर के आंगन में मंडप गाढ़कर प्रेमी युगल के सात फेरे लगवा कर वैवाहिक बंधन में बांध दिया। इतना ही नहीं इस शादी का वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। दोनों की जबरन शादी कराने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बन गया । लड़के के परिजनों को इस के बारे में जानकारी वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लड़के को लड़की वालों के चुंगल से छुड़ाने का प्रयास किया। मगर लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ लड़की को विदा कराया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments