दो सितारों का मिलन : किंग खान ने छूए पैर तो बिग बी ने लगाया गले, वीडियो वायरल
कोलकता: 'पठान' कंट्रोवर्सी के बीच बॉलीवुड के किंग खान ने बीते दिन 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन सामारोह में शिरकत की। इस दौरान शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अरिजीत सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।
उद्घाटन सामारोह के दौरान पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर शाहरुख़ ने जहां अपनी चुप्पी तोड़ी, तो वहीं इस सामारोह से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर पहुंचते ही शाहरुख खान मंच पर बैठे अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी जगह पर खड़े होकर उन्हें गले लगा लेते हैं। इसके बाद शाहरुख जया बच्चन के भी पैर छूते हैं। इस दौरान शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं, जो जया बच्चन के पैर छूते हुए नजर आती हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस इवेंट में भी रानी मुखर्जी, अरिजीत सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई सितारों ने खुलकर शाहरुख खान की तारीफ की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments