
एसपी ‘क्राइम मीटिंग’ कई मायनों में महत्वपूर्ण, निर्देश साफ़ अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं
मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के सभी 55 थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक और सभी अनुमंडलों के पुलिस पदाधिकारी थे शामिल
सागर सूरज
मोतिहारी : पुलिस अधीक्षक कन्तेश कुमार मिश्रा के द्वारा आहूत “क्राइम मीटिंग” कई मायनों में पुलिस अधिकारियों और जिले वासियों के लिए उत्साहवर्धक रही | अपने पदस्थापना के बाद “औफिसियाली” शनिवार को एसपी द्वारा आयोजित यह पहला अपराध गोष्टी था, जिसमे एसपी ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपराध और अपराधियों के ऊपर अपनी रुख को स्पष्ट कर दिया |
पुलिस कार्यालय, स्थित पुलिस सभागार कक्ष में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के सभी 55 थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक और सभी अनुमंडलों के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे |
नये एसपी के रुख को लेकर सभी पुलिस अधिकारी काफी उत्सुक थे | शामिल कुछ पुलिस अधिकारियों ने नाम ना छापने के शर्त पर कहा कि नए एसपी अधिकारियों के साथ काफी दोस्ताना व्यवहार के बीच अपराध के प्रति अपने रुख को स्पष्ट कर दिया | जिले में अब किसी भी तरह के अपराध पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी | नए एसपी के रूप में काम करने वाले अधिकारियों को एक बेहतर नेतृत्व मिला है |
शामिल अधिकारियों को निम्न बिंदुओं पर गहन चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया जिसमे 1. अपराध के मुख्य शीर्षों यथा हत्या, लूट, डकैती, इत्यादि में प्रतिवेदित होने वाले कांडों के प्रभावी अनुसंधान और त्वरित निष्पादन। 2. गृह भेदन तथा चोरी के कांडों में अपराध उद्भेदन पर बल, इसके निवारण के लिए पैदल और वाहन गश्ती की सुनियोजित योजना
3. मद्यनिषेध क्रियान्वयन के लिए सघन तलाशी अभियान तथा प्रतिवेदित कांडों में जब्त किए गए शराब के विनष्टीकरण, वाहनों के राज्यसात तथा कांडों के सक्षम न्यायालय में प्रभावी विचारण पर बल देना | 4. वाहन दुर्घटना को रोकने हेतु सभी भेद्य थाना क्षेत्रों में घटना के संरचनात्मक तथा गैर-संरचनात्मक कारणों की सूक्ष्म पड़ताल तथा उसका निवारण, ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना जनित स्थानों पर पुलिस की यातायात नियमों के अनुपालन कराने हेतु अभियान | 5. अपराध नियंत्रण और निवारण हेतु सभी थानों को वाहनों की नियमित जांच का निर्देश |
मासिक अपराध बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्तर पर लंबित वारंट, कुर्की, चरित्र सत्यापन आवेदन, पासपोर्ट सत्यापन आवेदन, इत्यादि के त्वरित निष्पादन हेतु भी निर्देश दिया गया।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments