
मोतिहारी के स्वर्ण व्यवसाई ने लूटपाट का किया विरोध तो अपराधियों ने मारी गोली
व्यवसाई दुकान बंद कर जा रहा था घर
मोतिहारी में जिस तरह से अपराधिक घटना में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है अब लग रहा है कि अपराधियों के अंदर से पुलिस का डर खत्म हो चुका है| अपराधी आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम देते नजर आ ही जाते हैं| जानकारी के अनुसार जब स्वर्ण व्यवसाई दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था तो बैग में रखे 2 किलो चांदी और 65 से 75 ग्राम सोना को अपराधियों ने लूट लिया और स्वर्ण व्यवसाय को कनपटी में गोली मारा| मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया| जहां उसका इलाज चल रहा है|
पांच से छह अपराधियों ने 20 25 राउंड गोली की फायरिंग
24 वर्षीय स्वर्ण व्यवसाय सनी कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह जब सोमवार शाम को अपनी दुकान सनी ज्वेलर्स को बंद कर अपने घर जा रहा था| अपने बैग में 2KG चांदी और 65 से 70 ग्राम सोना रखा हुआ था| व्यवसाई जैसे ही बैरिया के पास पहुंचा, पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। अचानक अपने ऊपर फायरिंग होते हुए देखकर सनी कुमार ने अपनी बाइक वहीं पर रोक दिया| तभी सभी अपराधी उनके पास आए और उनके पास रखे बैग को उनसे छीनने लगा| जब स्वर्ण व्यवसाय सनी कुमार के द्वारा अपने बैग को देने से मना किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट एवं फायरिंग भी कीया| इसी फायरिंग के क्रम में उनको एक गोली उनके कनपटी में भी जा लगी। गोली लगने के बाद अपराधियों ने सनी कुमार का बैग लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने घायल व्यवसाई को पहुंचाया अस्पताल
स्वर्ण व्यवसाय पर फायरिंग होने के बाद, फायरिंग की आवाज सुनकर वहां से बहुत सारे आसपास के व्यक्ति जमा हो गया और इस घटना की जानकारी हरसिद्धि पुलिस को दी| पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है| जैसे इस घटना के बारे में घायल युवक के परिजनों को चला तो उनसे मिलने सभी परिजन अस्पताल में आ गए| वही मिलने पहुंचे सनी के पिता शर्मा साह ने बताया कि उनसे किसी की दुश्मनी नहीं है और इस घटना का अंजाम किसने दिया यह उनको मालूम नहीं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments