नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में

नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बिहारशरीफ। नालंदा में जिला परिषद की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। क्योंकि पूर्व अध्यक्ष ने अपना बदला पूरा करने के लिए कोरोना संकट के बीच जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.जिला परिषद के 18 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. विपक्षी सदस्यों ने डीएम योगेंद्र सिंह, डीडीसी […]
बिहारशरीफ। नालंदा में जिला परिषद की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। क्योंकि पूर्व अध्यक्ष ने अपना बदला पूरा करने के लिए कोरोना संकट के बीच जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.जिला परिषद के 18 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. विपक्षी सदस्यों ने डीएम योगेंद्र सिंह, डीडीसी राकेश कुमार और अध्यक्ष मीर सिन्हा को अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी सौंपी.इन लोगों ने पंचायती राज अधिनियम की 2006 की विभिन्न धाराओं के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया है.मीर सिन्हा के कार्यकाल का दो साल पूरा होने के बाद प्रस्ताव लाया गया है.सदस्यों ने अध्यक्ष पर कई संगीन आरोप लगाये है जिसमें बैठक का आयोजन नहीं करना, बैठक की कार्रवाई विलंब से प्रकाशित करना, निविदा को लेकर सरकारी आदेश का अवहेलना करना, सदस्यों को लेकर अपमानित शब्दों का प्रयोग करना आदि शामिल है.साथ ही जिला परिषद से शिक्षक बहाली में अध्यक्ष द्वारा जान बूझकर मनमानी का भी आरोप लगाया गया है. आवेदन में ये भी कहा गया है कि जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण जिला परिषद के राजस्व को काफी नुकसान हुआ। 
नालंदा जिला परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 34 है. जिसमें एक सदस्य कैप्टन सुनील की मौत हो चुकी है. ऐसे में सदस्यों की संख्या घटकर 33 हो गई है. उसमें प्रस्ताव के समर्थन में 18 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं.ऐसे में मीर सिन्हा की कुर्सी खतरे में दिख रही है.हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर दो सदस्यों को भी मीर सिन्हा मैनेज कर लेती हैं तो कुर्सी बच सकती है.क्योंकि दो साल पहले उन्होंने पूर्व अध्यक्ष तनुजा कुमारी को मात देकर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की थी. जिसमें उन्हें 6 वोट ज्यादा मिले थे. यानि तनुजा गुट को 15 और मीर सिन्हा गुट को 19 वोट मिले थे. अगर इस बार भी कुछ ऐसा जादू दिखाने में मीर सिन्हा कामयाब रही तो उनकी कुर्सी बच जाएगी। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर भाजपा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी स्वजातिए नेताओं के निशाने पर
भाजपा से भूमिहारों का एक धड़ा नाराज चल रहा है | जाहीर सी बात है भूमिहारों के कई नेता विवेक...
बिगनी मलाहीन : समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई, कभी चेहरा नहीं मिलता, कभी दर्पन नहीं मिलत
बिगनी मलाहीन: लाशों की ढेर पर कोई घड़ियाली आँशु बहा रहा है,,,,,  
समाज के विकास व विकसित भारत के संकल्पना की पूर्ति में शिक्षकों की भूमिका अहम: डॉ अजय प्रकाश
घोड़ासाहन मे फसल सहायता राशि मे भयानक घाल-मेल
Spurt of crime in Motihari, crumbling law and order worrying traders
डॉ सीबी सिंह और उनके पुत्र पर हुए हमले का लीगल तरीके से देंगे जवाब- ब्रह्मर्षि समाज

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER